अपूर्वा नेमळेकर जीवन परिचय | Apurva Nemlekar Biography in Hindi, Wiki, Age, Boyfriend, Family & More
अपूर्वा नेमलेकर (Apurva Nemlekar) जो अपने “शेवंता” के किरदार से काफी मशहूर हो चुकी है. जो मराठी सिरीयल “रात्रीस खेळ चाले” से है. अपूर्वा मुंबई से बिलोंग करती है. उनका पुरा नाम अपूर्वा सुभाष नेमलेकर है. अपूर्वा Jagannath Pednekar Jewellers के साथ भी काम कर चुकी है साथ हि उन्होने अन्य ब्रांड के साथ भी काम किया है.
Wiki/Biography
अपूर्वा नेमलेकर का full name अपूर्वा सुभाष नेमलेकर है. उनका जन्म 27 दिसंबर 1988 में हुआ था. आज उनकी Age लगभग 28 years है. अपूर्वा मुंबई से बिलोंग करती है. उन्होने स्कूल कि पढाई King George School से पुरी की. बाद में उन्होने College कि पढाई National College in से कम्प्लीट की. साथ हि अपूर्वा BMS भी कर चुकी है. Acting कि दुनिया में कदम रखने से पहले अपूर्वा बँक में और उनके पिताजी के कंपनी में भी काम कर चुकी है.अपूर्वाने अपनी handmade jewellery भी लौंच कि है जो Apurva Collections से जानी जाती है.
Physical Appearance
हाईट: 5 फिट 4 इंचेस
वजन: 68 kg
आंखो का रंग: हेजल
बालो का रंग: ब्राऊन
फिगर (बॉडी) मेजरमेंट: 34 – 28 – 36
स्कीन कलर: फेयर
Family, Caste & Boyfriend
अपूर्वा नेमलेकर हिंदू family से बिलोंग करती है. Nationnality से वो Indian है. उनके father का नाम सुभाष नेमलेकर और mother का नाम सुप्रिया है. उन्हे एक sister और एक brother भी है. उन्होने अभी शादी नही कि है. उनके brother का नाम ओंकार है और sister कि शादी रोहन देशपांडे के साथ 2014 को हो चुकी है.
Career
अपूर्वा ने अपना Career 2011 में Acting से शुरू किया था. अपूर्वा ने “Abhas Ha, Aradhana, Eka Peksha Ek Jodicha Mamla, Ratris Khel Chale, Prem He, Tu Majha Sangati” जैसे मराठी टीव्ही सिरीयल में काम किया है. अपूर्वा का “Ratris Khel Chale” सिरीयल में से “Shevanta” का किरदार काफी मशहूर हुआ. साथ हि अपूर्वा “Ishaq Vala Love, Bhakarkhadi, The Accidental Prime Minister” जैसे फिल्मो में काम किया है. अपूर्वा “Alay Motha Shahana, Choricha Mamla” इन नाटक में भी काम किया है.
Awards
अपूर्वा को 2016 में Best Actress for Theatre award से सन्मानित किया गया था.
Facts
- अपूर्वाActing नही करना चाहती थी. MBA करने के बाद उनके parents कि ख्वाहिश थी कि अपूर्वा Acting करे.
- Acting करने से पहले अपूर्वा कॉर्पोरेट जॉब करती थी.
- अपूर्वा खाने कि बडी शौकीन है.
- 2015 में अपूर्वा ने “अपूर्वा कलेक्शन” के नाम से रेडीमेड गारमेंट और होममेड अर्तीफिशल ज्वेलरी का बिजनेस शुरू किया था.
Favorite Things
फेवरेट कलर: लाल
फेवरेट प्लेयर: विराट कोहली
फेवरेट खेल: क्रिकेट
फेवरेट अक्ट्रेस: शिल्पा शेट्टी, श्रीदेवी कपूर
फेवरेट सिंगर: श्रेया घोशाल
फेवरेट प्लेस: गोआ, स्वित्झर्लंड
फेवरेट ड्रेस: जीन्स-टोप, सारी